जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की तृतीय बैठक सोमवार को




जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की तृतीय बैठक सोमवार को

जालोर   जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की तृतीय बैठक जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में 21 जून, सोमवार को साप्ताहिक बैठक के पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी l  जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ताराचंद कुलदीप ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक में लिये गये निर्णय एवं दिशा-निर्देशों, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल संबंधों की वस्तुस्थिति, स्वीकृत योजनाओं की वस्तुस्थिति एवं प्रगति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन एवं उनके बैंक अकाउण्ट, आईएसए के कार्यो की प्रगति, अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेंस के माध्यम जल जीवन मिशन के कार्यों एवं ग्राम कार्य योजना निर्माण सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की जायेगी।
और नया पुराने