दिनदहाड़े घर में की चोरी,घर में रखे रूपये ले गए चोर
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आहोर पुलिस थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी उम्मेदपुर के अन्तर्गत उम्मेदपुर कस्बे में शुक्रवार को दोपहर में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पूरे घर को खंगालते हुए घर में रखे रुपए किए पार।हाल उम्मेदपुर निवासी संकुदेवी पत्नी राणाराम देवासी निवासी कुआडा ने बताया कि मैं कोई काम से पड़ोसी के घर गई हुई थी । मेरा पति राणाराम देवासी सुबह मवेशी चराने गये थे। जब मैं घर आई तो घर का मेऺन दरवाजा खुला पड़ा था वह पास में ताला टुटा हुआ पड़ा था।घर के अन्दर जा कर देखा तो दोनो कमरे के ताले टुटे हुए पड़े थे कमरे खुले पड़े थे कमरे में जाकर देखा तो मजु वह बक्से का ताला भी टुटा हुआ था समान बिखरा हुआ पड़ा था।मजु में रखे रूपये गायब थे कुछ रूपये तो दो दिन पहले मवेशी बेची थी तब आये थे कुछ रूपये घर पर ही पड़े आ जो चोर चोरी करके ले गये।इसकी सूचना पड़ोसीयो व रिश्तेदारों को दी तो वे घर पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी । सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पुछताछ कर जांच शुरू की।
Tags
ahore