एक आईना भारत
पाली सिटी,
सफलता की कहानी (कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सक्सेज स्टोरी)
सरकार के अथक प्रयासों से विदेश में बच गई नौकरी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगते ही खुशी से झूम उठा राहुलसिंह,
पाली सिटी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अथक प्रयासों से विदेश में मेरी नौकरी बच गई है। अब वह शीघ्र ही वापस नौकरी पर विदेश जा पाएगा। यह कहना था पाली शहर के सूर्या काॅलोनी का रहने वाला 29 वर्षीय राहुलसिंह पंवार का।
राहुलसिंह को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे जाडन अस्पताल में कोविशील्ड की दूसरी डोज लगी और खुशी के मारे अस्पताल में ही झूम उठा। खुशी होना भी लाजमी है, क्योंकि वह पिछले एक साल से कोरोनाकाल मे विदेश नहीं जा सका। अब शुक्रवार को उसने जाडन गांव जाकर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगा दी है। इस कारण वह अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में यूएस जाकर अपनी नौकरी ज्वाईन कर सकेगा।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के नया गांव स्थित सूर्या काॅलोनी का रहने वाला राहुलसिंह पंवार पुत्र धनसिंह जो रॉयल केरिबियन कूस फ्लोरिडा मयामी यूएस मे सीमैन के पद पर कार्य करता है। कोराना काल की वजह से उसका कूस जाना बन्द हो गया, इस कारण वह पिछले वर्ष 15 जून 2020 को अपने देश भारत लौटना पड़ा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते विदेशों में आने-जाने पर रोक हो जाने के कारण वह अपने पाली शहर में भी समय बिताना पड़ा। वहीं एक वर्ष से अधिक समय तक नौकरी में नहीं जाने को लेकर उसे अपनी नौकरी की चिंता सताने लगी। वहीं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोविड की दोनों डोज लगवाने वाले ही विदेश जा सकते है। इसी गाइड लाइन की पालना में राहुलसिंह ने 2 मई को पाली शहर के संचेती धर्मशाला में आयोजित 18 प्लस के टीकाकरण सत्र में अपना टीका लगवाने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर स्लाॅट बुक करवा कर 2 मई को कोविशिल्ड का पहला टीका लगवाया। इधर, राहुल को नौकरी की चिंता सता ही रही थी कि सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी कि कोविडशिल्ड के दो टीको की अवधि पहले 28 दिन थी, जिसको बढाकार 84 दिन कर दी गई है। टीकाकरण की अवधि के बढ जाने से वह मन में काफी परेशान होने लगा। उसे चिंता सता रही थी कि दुसरा टीका लगा नही पाया तो वह अपनी जाॅब से हाथ धो बैठेगा। इसी के चलते हाल ही में सरकार ने नई गाइड लाइन जारी कर 31 अगस्त तक विदेश जाने वाले लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज 28 दिन बाद भी दी जा सकती है। सरकार के इस निर्णय को सुनकर राहुल के चेहरे पर काफी दिनों बाद मुस्कान झलकने लगी तथा फिर से विदेश में जाकर नौकरी करने की आश जगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के प्रयासों से राहुल को अब जल्द ही विदेश जाकर नौकरी करने के लिए लालायित हो गया। जितना जल्दी हो सके वो दूसरी डोज लगाकर विदेश जाकर नौकरी ज्वाईन कर सकें। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के प्रयासों से 18 जून 2021 को 18 प्लस के लोगों के लिए खारची ब्लाॅक के जाडन गांव में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के तहत टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इसकी जानकारी राहुलसिंह को मिली तो वह अपने दस्तावेज लेकर अपने साथी नीलेश को बाइक पर लेकर पाली से 20 किमी दूर जाडन पहुंचे तथा वहां पर चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रूपाराम सीरवी से संपर्क कर कागजी कार्यवाही पूरी कर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई। कोविशील्ड की दूसरी डोज लगने के बाद वह खुशी के मारे अस्पताल परिसर में ही झूम उठा और कहने लगा कि वह अब शीघ्र ही विदेश में जाकर फिर से नौकरी कर सकूंगा। इस दौरान राहुलसिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का तहेदिल से आभार जताया।
Tags
pali