एक आईना भारत
पाली सिटी,
संकोच नहीं -वैक्सीनेशन करायें '' थीम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वैबिनार का आॅनलाईन आयोजन
पाली सिटी,दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान शाखा द्वारा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति आमजन मेें जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से शनिवार 19 जून एवं रविवार 20 जून को '' संकोच नहीं -वैक्सीनेशन करायें '' थीम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वैबिनार का आॅनलाईन आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन की राजस्थान शाखा द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय वैबिनार के माध्यम से देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे, जो अपने अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि इस प्रकार की राष्ट्रीय वैबिनार पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसमें नर्सिंग टीचर्स की राजस्थान राज्य की शाखा मेजबानी कर रही है। इस वैबिनार में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग केे जन स्वास्थ्य निदेशक एवं राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के अध्यक्ष डाॅ क.े क.े शर्मा, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीकर के सीएमएचओ डाॅ. अजय चैधरी, ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एवं इंडियन नर्सिंग कौंसिल के सदस्य डाॅ. जोगेंद्र शर्मा, राजस्थान टीकाकरण कार्यक्रम की उप निदेशक डाॅ. मनीषा चैधरी, स्वास्थ्य निदेशालय में सयुक्त निदेशक डाॅ. सुशील कुमार परमार, एसोसिएशन के पाली जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी सहित प्रदेश के विशेषज्ञ नर्सिंग शिक्षकों द्वारा कोविड वेैक्सीनेशन की बारीकियों पर प्रकाश डाला जाएगा।
जिला प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य एवं नर्सिंग टीचर्स एसोसियेशन के पाली जिला अध्यक्ष के.सी. सैनी ने बताया कि वैबिनार प्रथम दिवस शनिवार 19 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसमें कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति विषय पर प्रस्तुतीकरण होगा, तत्पश्चात ''कोविड वेैक्सीनेशन - एक आशा की किरण'' विषय पर व्याख्यान होगा। इसके बाद कोविड वेैक्सीनेशन की नई गाईडलाईन्स पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में कोविड वेैक्सीनेशन के बहुस्तरीय सरकारी प्रबंधन पर व्याख्यान होगा।
उन्होंने बताया कि वेबिनार के दूसरे दिन रविवार 20 जून को पुनः प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन में गुणवत्ता, वेैक्सीनेशन के प्रति लोगो को संवेदनशील बनाने, शीत श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक प्रणाली, वैक्सीनेशन के प्रति भ्रांतियां एवं वास्तविकता विषय पर वक्ता अपने विचार प्रकट करेंगे। दोनों दिवसों की वेबिनार का जूम, यू-ट्îूब, एवं फेसबुक पर लाइव प्रसारण होगा। वैबिनार मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगें।
Tags
pali