अभयधाम बेदाना मन्दिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती बेदाना गांव के बस्टैण्ड से नेशनल हाईवे बालोतरा से साण्डेराव 325पर स्थित श्री आशापुरा माताजी समस्त बालोत पट्टा अभयधाम बेदाना मन्दिर में वार्षिकोत्सव शनिवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए धुमधाम से मनाया । आशापुरा माताजी मन्दिर के संस्था के अध्यक्ष दशरथसिंह सेदरियाबालोतान ने बताया कि आशापुरा माताजी मन्दिर के शिखर पर श्री आशापुरा माताजी के ध्वजारोहण के लाभार्थी विक्रमसिंह पचानवा,राम दरबार के ध्वजारोहण लाभार्थी अर्जुनसिंह मालपुरा व राधे कृष्णा दरबार के ध्वजारोहण लाभार्थी मदनसिह बेदाना ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मन्दिर के शिखर पर लाभार्थीयो ने पंडितजी के मंत्रोच्चार के साथ शिखर पर ध्वजारोहण किया फिर महाआरती कर पुजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर जवाई कमाण्ड के अध्यक्ष अजयपालसिंह बेदाना, पुर्व उपप्रधान पृथ्वीसिंह भवरानी, आशापुरा माताजी मन्दिर नाडोल के पुर्व अध्यक्ष अर्जुनसिंह मालपुरा, रतनसिंह बेदाना, रतनसिंह मालपुरा,सुमेरसिह बेदाना, मदनसिंह पावटा, बाबुसिंह बेदाना , सवाईसिंह बेदाना, भरतसिंह मंडला ,हब्बतसिह मोरुआ, अचलसिंह बेदाना , रामसिंह मालपुरा, विक्रमसिंह पचानवा समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।
Tags
ummedpur