कोविड के चलते जन्म दिवस पर बाफना परिवार जरूरतमंदों को बांट रहे चावल




कोविड के चलते जन्म दिवस पर बाफना परिवार जरूरतमंदों को बांट रहे चावल

तीन दिवसीय कार्यक्रम चलाकर कोरोना की मार झेल रहे परिवारों को दी सहायता 


मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के काराड़ी गांव के निवासी नगर सेठ पवनदेवी हरकचंद बाफना परिवार द्वारा अपने पौत्र समर्थ बाफना पुत्र कमलेश मिथुला बाफना के जन्म दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंद परिवारों को चावल बांट कर घर की खुशी जरूरतमंद लोगों के साथ मनाई गई ।इस मौके पर बाफना ने कहा की कोरोना महामारी के समय हम सभी को जन्म दिवस ,शादी सालगिरह जैसे अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता कर यह खुशी मनानी चाहिए । यहाँ देशभर में छाई महामारी में जँहा किसी के घर अनाज नही है उनकी थाली में भोजन न हो और हम खुशियों के मारे केक काटे ओर तरह तरह के व्यंजन बनाये जो बाद में खराब होते है इससे अच्छा जरूरतमंद की थाली तक भोजन पहुंचाया जाए । यहाँ बाफना ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर सैकड़ो जरूरतमंद लोगों को चावल व अन्य सामग्री का वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान बैंगलोर के गांधीनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष  शैतानसिंह राजपुरोहित,रूपेश सोलंकी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
और नया पुराने