रेवतड़ा, सायला
रेवतड़ा में कोरोना वैक्सीनेसन के लिये उमड़ा युवा जनसमूह
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 जून शनिवार को कोरोना वैक्सीनेसन के लिये भारी संख्या में उमड़ा युवा वर्ग का समूह।
रेवतड़ा सरपंच, सभी वार्डपंच, पटवारी, ग्रामसेवक, पीईईओ, बीएलओ, आंगनवाड़ी कर्ता एवं चिकित्सा कर्मचारियों की टीम ने प्रसार प्रचार व अनेक माध्यमो से युवाओं को अधिकाधिक वैक्सीनेसन के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में 18 से 44 आयु वर्ग वालो के वैक्सीनेसन शुरू हो चुका है।
इस आयुवर्ग के लिये पहली बार रेवतड़ा में पीएचसी केन्द्र पर वेक्सीनेसन शुरू होने से युवाओं में जोरदार उत्साह देखा गया। सुबह निर्धारित समय से पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवाओं की जबरदस्त भीड़ नजर आई।
वैक्सीनेसन के चाहत युवा सेंटर पर खींचे चले आ रहे है। प्रथम डोज के लिये युवा उत्साहित नजर आये। युवाओं के उत्साह का आलम इसप्रकार रहा कि प्रस्तावित डोज से भी लगभग पचास डोज ज्यादा कोरोना वैक्सीनेसन करवाया । इस मौके पर सरपंच गीतादेवी,पीएचसी के प्रभारी डॉ मनीष शर्मा, नर्सिंग अधिकारी रतनलाल सेन, भंवरी देवी, गिरजा, पीईईओ ओमप्रकाश विशनोई, बीएलओ अम्बालाल, अमराराम गर्ग, केसाराम, देशाराम, जितेंद्रकुमार, मुकेश जाट, मनोहरसिंह, भावेश ओझा, बंशीलाल सहित अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
sayla