सांसद चौधरी ने मारवाड़ अस्पताल में दिए दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन
केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी में गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाई मदद:-जिलाध्यक्ष गादाणा
मारवाड़ जंक्शन:- कस्बे के राजकीय सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र खारची पर स्थानीय सांसद पीपी चौधरी द्वारा दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन भेंट की गई । यहाँ सांसद के करीबी माने जाने वाले व भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमन्त चौधरी गादाणा के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ विकास गहलोत व अन्य डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ को यह मशीन भेंट की गई ।इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गादाणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के सानिध्य में देश भर में कोविड महामारी के तहत बेहतरीन प्रबंधन किया है उन्होंने कहा कि सांसद पीपी चौधरी द्वारा प्रत्येक गांव तक ऑक्सीजन मशीन पहुंचाने का कार्य किया है जो कि अपने आप मे एक बेहतरीन कार्य है उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में जिस तरह ऑक्सीजन की किलत हुई थी राज्य सरकार का प्रबंधन सही ढंग से नही हुआ ऐसे में केन्द्र की सरकार ने अपने सांसद के माध्यम से कोविड के समय आमजन की मदद के लिए आगे आये कहि ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए गए तो कही ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की तैयारी की गई है उन्होंने कहा कि इस महामारी में सरकार अपना काम कर रही है लेकिन हमें भी सतर्कता बरतनी होगी जिससे यह महामारी हमारे देश व विदेश से खत्म ही हो जाये । इस मौके पर पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का आगाज किया गया ।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शैलेष वर्मा,भाजपा महामंत्री रेखा चौहान,पूर्व नगर मंत्री व जनप्रतिनिधि लक्ष्मणदास सावलानी,वार्डपंच विनोद जीनगर,हेमन्त जैन, रजत शर्मा,किशनचंद नारवानी,भरत सागर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा ।
Tags
marwarjunction