महावीर इंटरनेशनल द्वारा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन का लोकार्पण




महावीर इंटरनेशनल द्वारा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन का लोकार्पण 

एक आईना भारत 
आहोर 


महावीर इंटरनेशनल आहोर द्वारा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन का लोकार्पण छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर व सुजाराम प्रजापत सरपंच आहोर के कर कमलों द्वारा किया गया  जिनका उपयोग आहोर विधानसभा क्षेत्र में जन मानस को आवश्यकता होने पर  सुलभ करवाई जाएगी। विधायक राजपुरोहित ने बताया कि ये मशीन हवा में से ऑक्सीजन को अलग कर देता है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हवा को भीतर  लेकर उनमे से अन्य गैसो की अलग कर सुद्ध ऑक्सीजन सप्लाई करता है।
 जिसकी वर्तमान परिस्थितियों में इनकी आवश्यकता है।  सबकी सेवा सबको प्यार के सिद्धान्त पर महावीर इंटरनेशनल सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर एम आई रिजनल सचिव विक्रमसिंह करणोत  अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत,मुकेश राठी,राजेन्द्र सिंह भाटी,कुंदनसिंह थुम्बा,भरत शर्मा ,गजेन्द्रसिंह मांगलिया पारसमल सुथार ,मांगीलाल छिपा,रमेश चंद्र शर्मा मौजूद थे।
और नया पुराने