कंवला में तहसीलदार के नेतृत्व में चलाया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान



कंवला में तहसीलदार के नेतृत्व में चलाया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान


 कंवला ग्राम के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय कंवला पर कोविड़-१९ वैक्सीनेशन की दर की बढ़ाने को लेकर आहोर तहसीलदार हीर सिंह चारण एवं सरपंच शैलेन्द्र सिंह सिंधल की अध्यक्षता में प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही। बैठक में कोविड़ वैक्सीनेशन अभियान के तहत शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रभावी रणनीति तैयार की गई। क्षेत्र में भ्रामक अफवाह के निराकरण हेतु क्षेत्र में व्यक्तिगत सम्पर्क कर एवं अन्य संसाधनों का उपयोग कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु समूह वार्तालाप संवाद किया गया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपसरपंच खीम सिंह सोलंकी, वार्ड पंच राम सिंह जोजावत, आरआई, पटवारी सीतारानी, ग्राम पंचायत कर्मचारी भंवर लाल मीणा, जगदीश कुमार देवड़ा, शुगनराज, ई-मित्र संचालक बाबू लाल, देवाराम सेन, छत्तर सिंह दहिया सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Column Right

Facebook