अगवरी के युवक अभिमन्यु राजपुरोहित ने जयपुर में एस डी पी डोनेट कर बचाई मरीज की जान
एक आईना भारत /
जयपुर के संत कोबा दुर्लभजी मेडिकल अस्पताल में विश्वेश्वर नाम का मरीज भर्ती था जिनका हीमोग्लोबिन कम होने पर डॉक्टर ने प्लेटलेट की आवश्यकता जताई परिजनों ने सभी के प्रयास किए लेकिन कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी रक्त कोष फाउंडेशन आहोर ब्लॉक प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित के छोटे भाई अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित अगवरी को लगी तो वह रात्रि में ही अस्पताल पहुंचकर 50,000 एसडीपी डोनेट कर मरीज की जान बचाई तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली राजपुरोहित का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है और पूर्व में भी वह कई बार रक्तदान कर चुके हैं वर्तमान में जयपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे हैं मरीज के परिजनों और रक्त कोष फाउंडेशन जिला जयपुर के जिलाध्यक्ष एवं इनाया फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिशा शर्मा ने राजपुरोहित का आभार व्यक्त किया
Tags
Jaipur