मां की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
सोलंकी ने रक्तदान कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित की
एक आईना भारत/
खरोकडा / विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष मे पाली राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के ब्लड बैंक में टीम ग्रेट इंडिया हेल्प इंडिया रक्तदान महादान सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें संस्था के प्रदेश महासचिव मोहन सोलंकी पादरली तुकाॕन ने बताया कि उनकी मां का 5 जून को कोरोना संक्रमण की वजह से देहांत हो गया था उन्होंने उनकी याद में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें मोईन सोलंकी ने स्वयं 28 वी बार रक्तदान किया ।वही उनके साथ उमेदखान ने चार बार, तरुण कुमावत ने ग्यारह बार, शाहरुख खान ने सात बार,किशोर चौहान , मनीष मेहता आदि ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Tags
khrokda