राष्ट्र में आई आपदा में फ्रंट लाइन के कोरोना वॉरियर्स ने दिखाया जज्बा:-विधायक सिंह




राष्ट्र में आई आपदा में फ्रंट लाइन के कोरोना वॉरियर्स ने दिखाया जज्बा:-विधायक सिंह

मारवाड़ जंक्शन में कर्मचारी महासंघ भामस की और से मानव सेवा के तहत कोरोना वॉरियर का हुआ सम्मान

आंगनवाड़ी के कार्मिको की विधायक ने की जमकर सरहाना


मारवाड़ जंक्शन :-राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस के मानव सेवा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र भर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया । यहाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिमालिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बाबा रामदेव) व ग्राम पंचायत भवन चिरपटिया में विधायक खुशवीर सिंह जोजावर,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत के सानिध्य में कोरोना जैसे अदृश्य शत्रु के विरुद्ध दीवार बन कर खड़े  कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह किया व उनका हौसला अफजाई किया गया ।महासंघ के जिला कार्यालय मंत्री शेषाराम बारूपाल ने बताया कि  विधायक खुशवीर सिंह जोजावर की प्रेरणा व भामस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिह के प्रयास से पीईईओ क्षेत्र भिमालिया, हेमलियावास खुर्द  व चिरपटिया के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी,बीएलओ,नर्सिंग स्टाफ,सहायक कर्मचारी को कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए N95 मास्क, सैनिटाइजर, वाटर बोतल, व धुप से बचाव के लिये छाता वितरित किये गये  lइस मौके पर विधायक खुशवीरसिंह ने कहा कि कोरोना बिमारी मे ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है  तथा इसने हमें ऑक्सीजन की महत्ता को अवगत कराया है ऑक्सीजन हमें प्रचुर मात्रा में पेड़ पौधों से मिलती है इसलिए हमें अत्यधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए l देश जब विपदा में होता है तो उस विपदा में राष्ट्रीयता की भावना से ही निपट सकते हैं अतः राष्ट्रीयता की भावना पैदा करनी चाहिए l उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की जमकर सरहाना भी की ।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकरसिंह उदावत ने कोरोना टीकाकरण अधिक से अधिक करवाने पर जोर दिया गया व कहा कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं इससे ही कौराना से निजात मिल सकती है l कांग्रेस के निर्वतमान ब्लॉक अध्यक्ष नगेंद्र सिंह गुर्जर  ने कहा महासंघ  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में कोरोना योद्धा का सम्मान व प्रेरित कर प्रशासन का सहयोग कर अनुकरणीय कार्य किया है lजिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इन योद्धाओं के बलबूते पर ही अपन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मुकाबला कर सके है lभामस ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल चितारा,पुनाराम बालवन्शी,प्रधानाचार्य गुलाबराम बारूपाल,भिमालिया सरपंच, चिरपटिया सरपंच उर्मिला भाटी, लक्ष्मीनारायण तंवर, आबेद खान, बालू राम भाटी,अनीश खान सेउ मनसुखानी महेंद्र गर्ग ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में हरिदर मालवीय मोहनलाल प्रधानाचार्य, ओम प्रकाश मालवीय खुदा बख्श सहित कइ जन उपस्थित थे 
कार्यक्रम का संचालन शेषा राम बारूपाल ने किया ।



आंगनवाड़ी के कार्मिक कम वेतन में भी बेहतरीन कार्य किया,विधानसभा में उठाएंगे मामला:-स्थानीय बाबा रामदेव विधालय में आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने आंगनवाड़ी के कार्मिको की जमकर सरहाना की उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में आंगनवाडी के कार्मिको ने अल्प वेतन में भी सबसे अधिक मेहनत की है ।विधायक ने कहा कि इनकी इस बात को वो विधानसभा में उठाएंगे व आंगनवाड़ी के कार्मिको के हक के लिए पैरवी करेंगे यही नही उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कोरोना की जंग लड़ने में सबसे आगे फ्रंट लाइन में आंगनवाड़ी वर्करों ने अपना योगदान दिया है ।
और नया पुराने