एक आईना भारत
पाली सिटी,
आॅनलाईन एवं आॅफलाईन माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
पाली सिटी,माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई को प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों एवं न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के राजीनामें योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु आॅनलाईन एवं आॅफलाईन माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके सफल आयोजन बाबत् श्री एम. आर. सुथार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), पाली की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण की वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला न्यायाधीश) सचिव आरिफ मोहम्मद खान चायल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 10 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित सिविल प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, वैवाहिक विवाद, चैक अनादरण, बैंक रिकवरी एवं प्रि-लिटीगेशन मामलों में आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।
लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर श्री एम. आर. सुथार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), पाली ने बैठक में न्यायिक अधिकारियों को राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करने एवं पक्षकारों को प्रिं-काउंसलिंग के माध्यम से लोक अदालत में प्रकरण निस्तारित करवाने पर होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिये। इस बैठक में श्रीमति रेखा भार्गव, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय , पाली, श्री मुकेश भार्गव, न्यायाधीश, एमएसीटी, पाली, डाॅ मनीषा चैधरी, एडीजे, पाली, श्री विवेक शर्मा, सीजेएम, पाली, श्री वेदेही सिंह चैहान, एसीजेएम (सा.दं.), पाली, श्रीमति ज्योति सोनी, एसीजेएम, पाली, श्रीमति इंदु फिडोदा, जेएम, पाली, श्रीमति मोनिका चैधरी, विशिष्ट जेएम, एनआई एक्ट, पाली, श्री प्रवीण शंकर, जेएम संख्या 1, पाली, श्री मदनसिंह चैधरी, जेएम संख्या 2, पाली एवं ताल्लुका विधिक सेवा समितियों से न्यायिक अधिकारीगण ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।
Tags
pali