एक आईना भारत
पाली सिटी,
चिकित्सा अधिकारी डाॅ ओम प्रकाश चौधरी द्वारा गोदावास, मनिहारी, डरी, गुरलाई ग्रामों का दौरा
पाली सिटी,कोविड़ 19 टीकाकरण को लेकर उपखण्ड अधिकारी देशलदान व मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ ओम प्रकाश चौधरी द्वारा गोदावास, मनिहारी, डरी, गुरलाई ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों को कोविड़ वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि टीकाकरण में न्यून उपलब्धि वाले गांवो का दौरा करके लोगो की कोविड-19 के टीके लगवाने के लिए ग्रामवासियों व बुजुर्गो को प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि पाली ब्लॉक में कुछ गांवो में कोविड 19 टिकाकरण को लेकर लोगो में गलत भ्रांतिया फैली हुई है, जिससे ग्रामीणजन टिकाकरण करवाने से मना कर रहे है। मंगलवार को गोदावास, मनिहारी, डरी गुरलाई का उपखंड अधिकारी देशलदान, ब्लॉक विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी के साथ इन गांवो का दौरा कर लोगो को स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए परिवार के सदस्यों व परिजनों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें समझाएं की टीका लगवाने से कोरोना का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मनिहारी डॉ.मयंक शर्मा, फार्मासिस्ट हेमलता राजपुरोहित, सरपंच, एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
pali