बरसात नहीं होने के कारण उमस का प्रकोप बढ़ रहा है





सायला/रेवतड़ा

   बरसात नहीं होने के कारण उमस का प्रकोप बढ़ रहा है 

   प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में बरसात नही होने के कारण उमस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले गुरुवार को हुई बरसात से तापमान जरूर थोड़ा घट गया था, फिर बरसात नही हुई तो उमस का प्रकोप बढ़ने लगा। तीन दिन तक तो सूर्य देव ने आँख मिचौली का खेल खेलते हुये, दर्शन भी नहीं दिये। मंगलवार को सूर्यदेव के तीखे तेवर से गर्मी का प्रकोप और भी तेज हो गया। 
और नया पुराने