जिला कलक्टर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की




जिला कलक्टर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की

जालोर   जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की प्रगति तथा संभावित कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, बीसीएमओ, विकास अधिकारियों, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।मंगलवार को डीओआईटी कक्ष में अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में दूसरी डोज के वैक्सीनेशन के लिए योजनाबद्ध तरीके से सूची बनाकर संबंधित कार्मिक को जिम्मेदारी देते हुए समन्वय के साथ लक्ष्य को अर्जित करें। उन्होंने दूसरे डोज के टीकाकरण से वंचित पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचाकर टीका लगवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि प्रथम डोज लगे व्यक्तियों को शत-प्रतिशत डोज का टीका लग सके। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर ने संभावित कोविड की तीसरी लहर के देखते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक चिकित्सीय उपकरण, ऑक्सीजन की उपलब्धता, पीडियर कम कोविड वार्ड तैयार करने के संबंध में आश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे कार्य को सतत् जारी रखने की भी बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने ग्राम पंचायतवार सूची के अनुसार दूसरे डोज के टीकाकरण की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने प्राथमिकता के साथ लक्ष्यानुरूप कोरोना के दूसरे डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत करवाने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी अशोक कुमार रोहिसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक  विश्नोई सहित सभी उपखण्ड अधिकारी, बीसीएमओ, बीडीओ तथा शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
और नया पुराने