*एक निवाला व्हाट्सएप समूह व सोशल साइट के माध्यम से मुहिम चला निर्जला एकादशी के दिन गौ माता को हरा चारा व गुड खिलाया*




*एक निवाला व्हाट्सएप समूह व सोशल साइट के माध्यम से मुहिम चला निर्जला एकादशी के दिन गौ माता को हरा चारा व गुड खिलाया*

एक आईना भारत/बम्बोर

 
एकादशी के दिन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी विश्नोई ने एक निवाला व्हाट्सएप समूह व सोशल साइट के माध्यम से मुहिम चला निर्जला एकादशी के दिन सिवांची गेट गौशाला केरू फांटा में गौ माता को हरा चारा व गुड खिलाया। बिश्नोई ने बताया कि एक निवाला व्हाट्सएप समूह के अन्तर्गत मुख्य उद्देश्य रहता है कि जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या अन्य खुशी के मोकों पर युवाओं को प्रेरित कर गौमाता के लिए हरे चारे व्यवस्था करवाना इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े साथियों का निरन्तर सहयोग मिलता रहता है जिससे समय-समय पर गौमाता के लिये हरे चारे की व्यवस्था करवाई जा रही है इस बार निर्जला एकदशी पर अनिल शर्मा सागर राम ,दिलराज बिश्नोई, कैलाश सोनी ,ओमप्रकाश जी सुथार ,सुनील जी गोदारा ,ओमप्रकाश बेनीवाल,पिंटू सिंह जोधा जोधपुर व एक निवाला व्हाट्सएप समूह के सदस्यों का सहयोग रहा।
और नया पुराने