सड़क दुर्घटना के आपातकाल में पुलिस के 3 जवानों ने किया रक्तदान




सड़क दुर्घटना के आपातकाल में पुलिस के 3 जवानों ने किया रक्तदान

  एक आईना भारत  / 

पुलिस विभाग के जवानों ने सड़क घटना इमरजेंसी में किया तीन यूनिट रक्तदान

रक्तकोष फाउंडेशन जिलासचिव किशन सुन्देशा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में इमरजेंसी रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त वीरों से संपर्क से किया संपर्क करते ही तीनो पुलिस जवान कांस्टेबल राजेंद्र विश्नोई ,श्रवण बिश्नोई, भंवरलाल विश्नोई तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और घायल को ब्लड देकर जीवनदान दिया    पुलिस के 3 जवानों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस विभाग के साथ रक्त कोष फाउंडेशन   मरीज के परिवार द्वारा  भी जवानों का आभार व्यक्त किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook