टीकाकरण अभियान शिविर के तहत लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती थांवला गांव में मंगलवार को ग्राम पंचायत में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सरकार की ओर से कोविड19 से बचाव को लेकर चलाए का रहे टीकाकरण मंगलवार को गांव थांवला में ग्राम पंचायत भवन थांवला में 60 वर्ष की आयु के लोगो के एवं 45 वर्ष से उपर तक जो गंभीर बीमारी वालो के कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। निरक्षण के दौरान पीईईओ सकाराम चौहान, हरजी डॉक्टर देवराजसिंह थलवाड़ , सरपंच श्रीमती उर्मिला कंवर, ग्राम विकास अधिकारी बुधाराम गोदारा, कनिष्ठ लिपिक दिग्विजय सिंह, एएनएम सरिता स्वामी, मेलनर्स भोपसिंह, अध्यापक बीएलओ मोहनलाल हरजी, कनिष्ठ लिपिक भजन लाल बिश्नोई, सहायक नरेंद्र कुमार, कंचन मेघवाल, आंगनवाड़ी कार्यकता शारदा सोलंकी, पुष्पा मीणा,
रुकसाना बानो, आशा सयोगनी सुकी सोलंकी, संतोष कंवर, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार पुरोहित, विक्रम सिंह जेतावत, सामाजिक कार्यकर्ता लकमाराम मेघवाल एवं हजाराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
ummedpur