कुंवर समाजसेवी ईश्वर सिंह राजपुरोहित पलासियाकला ने की राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से मुलाकात
एक आईना भारत /
आहोर क्षेत्र के निकटवर्ती पलासिया के कुंवर समाजसेवी ईश्वर सिंह राजपुरोहित गुरुवार को सामाजिक कार्यक्रम में राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से मुलाकात कर ग्राम पंचायत आने वाले क़े विकास के बारे में चर्चा की और खाली पड़ी बंजर भूमि में वृक्षारोपण के लिए सरकार से अनुदान की बात कही मंत्री ने आश्वासन दिया यथासंभव जो भी सरकार की तरफ से सहयोग होगा वह सहयोग अवश्य किया जाएगा
Tags
ahore