बंद पड़े रास्ते को युवाओं ने खोला आंधी तूफान के कारण पेड़ टूट कर गिर गए थे रास्तों पर

बंद पड़े रास्ते को युवाओं ने खोला


 आंधी तूफान के कारण पेड़ टूट कर गिर गए थे रास्तों पर

  एक आईना भारत  / 

 आहोर क्षेत्र के निकटवर्ती सराणा देर रात बारिश व आंधी तूफान आने से सराणा देबावास रास्ता बंद हो गया जिसमें वाहनों की आने जाने में भारी समस्या  आ रही थी  साधनों की लाईन लग  गई थी निकाला तो कहीं लोगों ने इंतजार किया जालोर से जोधपुर जाने वाली बस को वाया ओडवाडा होकर भवरानी  जाना पडा जिसमें बस चालक ने गांव के युवा जितेन्द्र दवे सराणा को सुचना दी की रास्ते में एक खेजड़ी का पेड़ गिर गया है जिसमे आने जाने का रास्ता बंद हो गया है सुचना मिलते ही जितेन्द्र दवे ने सराणा से 3 किलोमीटर दुर अपने साथियों के साथ देबावास सरहद मोजा के स्थान पर पहुंच कर बबुल को काटकर व टेक्ट्रर की सहायता से उसको हटाया गया जिसमें जितेन्द्र दवे सराणा, भवानी सिंह,मनोज दवे, विक्रमसिंह, भवानी शंकर चुण्डावत, जितेन्द्र लुहार व बस चालक मोजुद रहे
और नया पुराने