खौड में उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण
नायब तहसीलदार मंजू देवासी की मौजूदगी में गोचर भूमि पर बने अवैध पक्के निर्माण को हटाया
एक आईना भारत /
खरोकडा / खोड़ कस्बे में शुक्रवार को उच्च न्यायालय की के आदेश की पालना में अवैध अतिक्रमण हटाना था पर कोरोना काल चलते अधूरा रह गया था जिसे आज जिला कलेक्टर अंशदीप के आदेश पर रानी नायब तहसीलदार मंजू देवासी के नेतृत्व में पूरे जाब्ते के साथ पहुंच कर गोचर भूमि व नदी नालों पर बने अवैध पक्के निर्माण कार्य व बाड़े मौके से हटाए गए । पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार गुड़ाएंदला पुलिस थाने के थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा व लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित खोड़ चौकी प्रभारी के साथ पुलिस प्रशासन की टीम व पंचायत प्रशासन की पूरी टीम व अतिक्रमण दस्ता टीम मय जाब्ता व सरपंच दुर्गा दाधीच, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया ,पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच,दलाराम चौधरी आर आई ,पोमाराम आर आई,सज्जनसिंह आर आई ,पटवारी सौरव प्रकाश की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया ।नायब तहसीलदार मंजू देवासी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में खोड में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया है। साथ ही अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है।पंचायत प्रशासन द्वारा दो जेसीबी मशीने व मलबा हटाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली की व्यवस्था की गई। मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे ।
Tags
khrokda