*रायथल गांव के अर्जुनसिंह राजपुरोहीत का योगा फिट रायथल के लोग कर रहे प्रशंसा*
एक आईना भारत /
रायथल गांव के 60 वर्ष के अर्जुनसिंह राजपुरोहीत कोरोना काल में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए के लिए आमजन से रोजाना योग की अपील कर रहते हुए नजर आ रहे हैं और इस योग फिट में बहुत लोगों को जोडा़ हैं ओर वोह भी सुबह योग करते हुए नजर आ रहे हैं ओर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी अर्जुनसिंह राजपुरोहीत ने कोई कसर नहीं छोडी़ है योग को लेकर अपने जन्मभूमि के लोगों के साथ साथ अपने कर्मभूमि में भी अर्जुनसिंह राजपुरोहीत की जमकर तारीफ हो रही हैं ओर इस मिशन को आमजन ने सहरानीय कदम बताया। आप को बता दे कि अर्जुनसिंह राजपुरोहीत योग गुरु बाबा रामदेव के योग के प्रति बहुत लगाव रखते थे।और इस मिशन से काफी लोगों को भी ही जोडा़ है इसके साथ साथ अर्जुनसिंह राजपुरोहीत की मदुराई मे घडी के होलसेल व्यापारी भी हैं । अर्जुनसिंह राजपुरोहीत का गांव में लोग योग के प्रति सब प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। राजपुरोहित की इस मुहिम में 5 साल के बच्चे से लेकर जवान युवक युवतियां और उम्रदराज लोग भी नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं और सभी लोग बड़े प्रेम के साथ योग सीख रहे हैं
इनका कहना
योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है और योग के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं गांव में बहुत सारे लोग योग से जुड़ रहे हैं हमारे लिए खुशी की बात है योगाभ्यास का कार्य निरंतर जारी रहेगा
अर्जुन सिंह राजपुरोहित रायथल
योग प्रशिक्षक
Tags
raythal