*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला बीजेपी नेता प्रिती दुबे ने अजमेर एसपी को लिखा पत्र*

*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला बीजेपी नेता प्रिती दुबे ने अजमेर एसपी को लिखा पत्र*

एक आईना भारत /


खरोकडा / राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के सबसे चर्चित सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपने कि मांग कई संस्थाने कर चुकी है, अब यह मामला राजनीति रंग लेने‌ लगा है, इस मामले में अजमेर के बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी के बाद अब महाराष्ट्र राज्य के भारतीय जनता पार्टी कि पालघर जिले कि महिला सचिव प्रिती दुबे ने अजमेर के एसपी जगदीश चंद्र शर्मा को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपने की अपील की है, प्रिती दुबे ने कहा कि मदनगंज पुलिस कि जांच से पिडित संतुष्ट नहीं है, ऐसा लगता है, कि पुलिस शूरूवात से ही आरोपी शख्स को बचाने का प्रयास कर रही है, अतः इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपकर पिडित को‌ इंसाफ दिलवाने की कृपा करे वही अजमेर पुलिस मामले की जांच कर रही है
और नया पुराने