कोरोना से बेरोजगार हुआ युवक,चोरी की वारदात को अंजाम दे भागने की फिराक में आरपीएफ के हाथ लगा आरपीएफ पुलिस की तत्परता से चोरी कर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार




कोरोना से बेरोजगार हुआ युवक,चोरी की वारदात को अंजाम दे भागने की फिराक में आरपीएफ के हाथ लगा

आरपीएफ पुलिस की तत्परता से चोरी कर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार


मारवाड़ जंक्शन:-स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे विधुत विभाग के गोदाम से पँखे व अन्य सामान चोरी कर भाग रहे एक युवक को मारवाड़ आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया ।आरपीएफ पुलिस के कार्यवाहक थानाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ मीणा के आदेशानुसार बढ़ती चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर सतर्कता से निगरानी की जा रही थी इसी दौरान शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस के कॉन्स्टेबल विनोद कुमार द्वारा ड्यूटी के वक्त रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक को पंखे लेकर जाते हुए देखा जिसे कॉन्स्टेबल कुमार द्वारा रुकवाया गया वह पूछताछ की तो युवक सन्तुष्ठपुर्ण जवाब नही दे पाया तो कॉन्स्टेबल ने युवक को आरपीएफ थाने लाया गया यहां पर पुलिस द्वारा युवक का नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम सोमेसर निवासी अरविंद(21) पुत्र अशोक कुमार जाति वागरी बताया वही पंखों के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि वो कमठा मजदूरी का कार्य करता है कोरोना के चलते वह बेरोजगार हो गया है दो बच्चों सहित उसके परिवार को पालने के लिए उसके पास अन्य कोई चारा ना बचा तो उसने मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास स्थित विद्युत विभाग के गोदाम से 15 पंखे व सात रेलवे के क्लिप चुराकर भागने की फिराक में था । लेकिन आरपीएफ पुलिस के कांस्टेबल विनोद कुमार की सतर्कता के चलते युवक पुलिस के हाथ चढ गया पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद में आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया गया जहां सोमवार को रेलवे कोर्ट जोधपुर में पेश किया गया कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया । कार्यवाह थाना अधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन व आसपास के रेलवे इलाके में आरपीएफ पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है वह संदिग्ध व्यक्ति को देख कर पूछताछ की जा रही है ऐसे में चोरी की वारदात व अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार आरपीएफ पुलिस तत्पर है ।
और नया पुराने