कोरोना योद्धा के रूप में अगवरी में सेवाएं दे रहे हैं पंचायत सहायक शेर सिंह
एक आईना भारत /
अगवरी गांव के पंचायत सहायक के रूप में कार्यरत शेर सिंह बालोत कोरोना वोरियर के रूप इस भंयकर महामारी मे लगातार दो वर्षो से गांव मे लोगों मे जागरूकता लाने के साथ साथ घर घर जाकर लोगों जागरूक करने का काम कर रहे हैं पिछले वर्ष कोरोना काल में मास्क बांटने में भी उन्होंने सहयोग किया था और हाँस्पिटल मे टिके लगाने के लिए वृद्ध लोगों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर उनके टिके लगाने मे सहयोग किया उनकी निस्वार्थ भाव सेवा देखकर सभी गांव के लोग इनसे काफी प्रभावित हैं बालोत स्वयं पांच बार रक्तदान भी कर चुके हैं रक्तदान करने के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करते हैं द्वारा इनके कार्य कि प्रशंसा कि गई और कोरोनाकाल महामारी मे बच्चों को ओनलाईन पढाने का भी कार्य किया बच्चों के घर घर जाकर ओनलाईन पढाई के बारे मे भी लोगों को समझाया व इस महामारी मे गांव के बिमार लोगों को हाँस्पिटल तक पहुचाने व दवाइयां दिलाने में सहयोग किया इस कोराना की भयंकर महामारी से आम जन की सुरक्षा व बचाव कार्य के रूप में पूरा प्रशासन व समाज के जागरूक लोगो ने सेवा भाव से मदद की है, बालोत ने राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने ,सोशल डिस्टेटिंग रखने,के साथ साथ भामाशाह के सहयोग से गांव मे विद्यालय के विकास कार्यों में भी सहयोग करवा रहे हैं पंचायत सहायक द्वारा अनाथ बच्चों के लिए पालनहार योजना पेंशन योजना और अन्य सभी सरकारी योजनाओं में भी गरीब लोगों की मदद करके उन को सलाह देने का काम भी करते हैं और स्वयं के खर्चे से सरकारी कार्यालय में जाकर गरीब लोगों का अधूरा कार्य भी पूरा करवाते हैं ऐसे सेवा भाव के कारण गांव के सभी लोग इन से काफी संतुष्ट हैं और सभी लोग इनकी प्रशंसा करते हैं
Tags
agwari