नाको पर पुलिस देख गलियों से बाजार में घुसे वाहन चालक,छः गाड़ियों के चालान बने



नाको पर पुलिस देख गलियों से बाजार में घुसे वाहन चालक,छः गाड़ियों के चालान बने

मारवाड़ जंक्शन:-अनलॉक को लेकर बाजार में आने जाने वाले लोगो के बीच चारपहिया वाहन की भीड़ न हो इसको लेकर पुलिस द्वारा बाजर के प्रमुख तीन रास्तो को बन्द कर दिया गया लेकिन वाहन चालक अपनी मनमर्जी व जिद्द के चलते विभिन्न गलियों से होकर बाजार में पहुंच गए लेकिन मारवाड़ पुलिस के तत्पर हेडकानिस्टेबल ओम प्रकाश ने इन सभी वाहन चालकों के इस लापरवाही के चलते चालान बनाये व भविष्य में नियमो का उल्लंघन नही करने की बात कही । हेडकानिस्टेबल ओम प्रकाश ने बिना मास्क घूम रहे लोगो को भी टोका व दुकानदार सहित ग्राहकों को मास्क लगाने की हिदायत दी। बाजार में एक हेडकानिस्टेबल कि तत्परता के चलते थोड़ी ही देर में भीड़ बिखर गई ।
और नया पुराने