जयपुर महापौर निलंबन प्रकरण को लेकर महिलाओ मोर्चा सहित भाजपा ने किया प्रदर्शन
मारवाड़ जंक्शन:-जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबन करने के प्रकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सहित महिला मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहाँ मण्डल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी व महिला मोर्चा की रेखा चौहान व सोनू जैन के साथ अन्य महिलाओ ने भी प्रदेश व्यापी इस प्रदर्शन के तहत मारवाड़ पुलिस थाने के पास राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो महापौर के निलंबन की कार्यवाही करवाई गई है हम सभी इसका विरोध करते है महिला मोर्चा की रेखा चौहान व सोनू जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के साथ इस तरह का अत्याचार हम सहन नही करेंगे उन्होंने कहा कि एक महिला के साथ हुए इस प्रकरण को लेकर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अल्का मुंदड़ा व जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर के सानिध्य में पूरे जिले की महिलाओ ने आज मौन प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शैलेश वर्मा,सुरेश भेरवानी,गोविन्द वारेशा,कांता, उर्मिला,सोनिया,लक्ष्मणदास सावलानी,सफी खान सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction