भामाशाह के सहयोग से जालोर मे पालना गृह की रखीं नींव कलक्टर ने जताया भामाशाह पुरोहित परिवार का आभार
जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय के परिसर के मुख्य दरवाजे के पास पालना गृह का निर्माण हो इसके लिए सहायक निदेशक सुभाषचंद्र मणि ने सामाजिक कार्यकर्ता अमृत पुरोहित एवं जालोर विकास समिति जालोर के सचिव सीए मोहन पाराशर से सम्पर्क कर सिरोला की ढाणी भीनमाल निवासी उदेश कुमार हिम्मताराम पुरोहित से इस कार्य में सहयोग देने की बात कही जिसे भामाशाह पुरोहित के परिवार ने सहर्ष स्वीकार किया !जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के परिसर में मंगलवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, सीए मोहन पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता अमृत पुरोहित व मुकेश कुमार खण्डेलवाल, भामाशाह हिम्मताराम पुरोहित, उदेश पुरोहित, राजेन्द्र पुरोहित व गणपत पुरोहित की उपस्थिति में कोविड़-19 गाइडलाइड की पालना करते हुए पालना गृह की नींव रखी गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि पृथ्वी पर जन्म लेने वाले प्रत्येक जीव को जीने का अधिकार है। मानव जीवन में जीवदया के कार्य के लिए भामाशाहों का आगे आकर सहायता सहयोग देना अनुकरणीय है। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचंद्र मणि ने कहा कि शिशु को फेंके नहीं हमें दे किसी भी अनचाहे शिशु को खेतों, जंगल या असुरक्षित स्थान पर ना फेंके बल्कि बच्चे को पालना गृह में छोडकर चले जाएं। पालना गृह में बच्चे को रख कर सुरक्षित चला जाएगा, रखते ही दो मिनट बाद कार्यालय में विशेष रुम घंटी बजेगी जिस पर कार्यालय में तैनात कर्मचारी बच्चे को सुरक्षित कर लेगा। उन्होने बताया कि पालना गृह मे शिशु को छोडने वाले के खिलाफ कोई पुलिस कार्यवाही नहीं की जाती हैं।
जालोर विकास समिति के सचिव सीए मोहन पाराशर ने कहा कि मानव सेवा के रचनात्मक कार्य के लिए हमारा जिला अग्रणी जिलों में गिना जाता है। जिले में विभिन्न सेवा कार्य के लिए भामाशाह आगे आकर सहयोग देते हैं जिससे सेवा कार्य को बल मिलता है। जिला मुख्यालय पर समाज कल्याण विभाग में पालना गृह का निर्माण होने से हम कई शिशुआें को बचाने में सफलता हासिल कर सकते है। पालना गृह निर्माण कार्य के भामाशाह उदेश हिम्मताराम पुरोहित परिवार का जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, सीए मोहन पाराशर, सहायक निदेशक सुभाषचंद्र मणि, सामाजिक कार्यकर्ता अमृत पुरोहित सहित बाल अधिकारिता विभाग ने आभार जताया। इस मौके विभाग के आसूसिंह व दिलीप कुमार भी उपस्थित थे।
Tags
jalore