पैट्रोल डीजल गैस की बढ़ती दरों को लेकर कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन




पैट्रोल डीजल गैस की बढ़ती दरों को लेकर कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन



फुलेरा(निस):-फुलेरा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विद्याधर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फुलेरा के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस मे हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन  किया गया।  इटावा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर फुलेरा ब्लाक के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एकत्रित हुए तथा यहां से हाथों में तख्तियां झंडे बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जोबनेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एकत्रित हो कर प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश वर्मा, फुलेरा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल,सांभर नगर अध्यक्ष सीपी व्यास, नरेना कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश स्वामी सहित नाथू लाल टाक, सांभर नगरपालिका चेयरमैन बाल किशन जांगिड़, वाइस चेयरमैन नवल सोनी वरिष्ठ पार्षद दौलत चौधरी चंद्रप्रकाश दुलानी, अब्दुल हमीद, पूर्व सैनिक कमेटी अध्यक्ष मनोज चौधरी, दयानंद चौधरी लतीफ कुरैशी, शैलेन्द्र शर्मा, दुर्गा सिंह नरुका, अजीज लोहार दिलिप जाजोरिया,राजेश कचावटिया, अरविंद महरडा, सिराजुद्दीन, सांभर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सांभर राजवीर पवार, फुलेरा मुकेश सैनी , काचरोदा मुकेश सेन, रणजीत सारसर नरेना ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति,  राजेंद्र  गौरा , हिरणोदा सीताराम भामू उपसरपंच हिरनोदा , भंवर  निठारवाल सादुलपुरा, शंकर कुमावत काजीपुरा, हंसराज त्योद, गोपाल सिंह सुरसिंह पुरा , लाला सिंगला नवरंग पुरा, सागर छोटू राम कोरसीना,  सहदेव  गुर्जर,चैनपुरा से मदन वर्मा, गोपाल  बोला जगदीश बल्डवाल आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने