बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने जरूरी है -पंकज जोया
जोबनेर
जोबनेर(निस):-कस्बे के समाजसेवी पंकज जोया ने बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए दो दिसंबर 2020 को उच्चतम न्यायालय द्वारा हिरासत में प्रताड़ना को रोकने के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी पुलिस थानों के साथ-साथ सीबीआई, ईडी, एनसीबी और एनआईए समेत सभी केंद्रीय जांच एजेंसियों के कार्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग उपकरण लगाने का आदेश दिया था परंतु इस आदेश की पालना नही होने पर मानवाधिकार कार्यकर्ता एंव पूर्व सदस्य केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड नई दिल्ली पंकज जोया द्वारा इस सम्बंध में राजस्थान सरकार , पुलिस महानिदेशक राजस्थान एंव पुलिस अधीक्षक के समक्ष सूचना का अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त कर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित उक्त आदेश की पालना में कई पत्र पुलिस प्रशासन को लिखे जिसके फलस्वरूप राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है इससे परिवादियों पर होने वाले ग़लत व्यवहार, मारपीट एंव हिरासत में प्रताड़ना पर रोक लगेगी पुलिस द्वारा परिवादियों पर धारा 186 के तहत किये जाने वाले झूठे मुकदमे से भी राहत मिलेगी सामाजिक कार्यकर्ता पंकज जोया द्वारा राजस्थान सरकार की इस पहल पर प्रदेश के सभी सामाजिक संगठनों की और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
jobener