जोरपुरा पंचायत में डामरीकरण स्वीकृत होने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया
जोबनेर
जोबनेर(निस):-झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कृषि मंत्री पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया के प्रयास से ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर मे जोरपुरा गांव से बासडा तक 37 लाख़ रुपए की लागत से बनने वाली 1-5 किलोमीटर डामरीकरण सड़क की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर ग्राम पंचायत कोरम। ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है ग्राम वासियों का कहना है कि इस सड़क के लिए हमने पिछले कई वर्षों से मांग कर रहे थे इस सड़क बनने से 2 गांव को आपस में जुड़ जाएंगे यातायात आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी इस मौके पर सरपंच गोरा देवी कुमावत उपसरपंच गोपाल लाल जाखड़ वार्ड पंच गिरधारी मामोडिया, प्रह्लाद यादव आनंदी लाल कुमावत , शंकर रेगर रमेश कुमावत नंदाराम जाखड़ अंजू देवी जाखड़ ग्राम विकास अधिकारी सत्यवीर सिंह चौधरी सहायक सचिव नवरत्न वर्मा रामनारायण जाखड सहित ने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया है ।
Tags
jobener