पंचायत परिसर मे किया वृक्षारोपण




पंचायत परिसर मे किया वृक्षारोपण

जोबनेर/

जोबनेर(निस):-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर मे पर्यावरण दिवस व योग सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया और वर्षा ऋतु के आने वाले दिनों में हर सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया इस अवसर पर सरपंच गौरा देवी कुमावत ग्राम विकास अधिकारी सत्यवीर सिंह चौधरी सहायक सचिव नवरतन कुमावत वार्ड पंच गिरधारी मामोडिया  प्रह्लाद यादव  शंकर रेगर नंदराम जाखड़ कमलादेवी जाखड़ रमेश  अंजू देवी जाखड़  किशन रामनारायण जाखड़ सहित अन्य उपस्थित थे वही निकटवर्ती ग्राम पंचायत  बवेरवालों की ढाणी में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सरपंच ममता देवी कुमावत  सहायक सचिव सीता देवी मीणा वार्ड पंच प्रतिनिधि गोपाल  कुमावत भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटे लाल कुमावत उपसरपंच राम दयाल कुमावत सहित अन्य उपस्थित थे ।
और नया पुराने