एक दिवसीय योग शिविर संपन्न
एक आईना भारत
आहोर
।
आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर संपन्न हुआ । प्रधानाचार्य जयंती लाल प्रजापत द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को योग से जोड़ने के लिए एवं योगाभ्यास के उनके द्वारा सभी मोहल्लों में अलग-अलग बांट कर 21 जून योग दिवस पर योगाभ्यास करवाया । उन्होंने अपने विद्या मंदिर को स्वच्छ व निरोग रहने के मंत्र सिखाएं । विद्यालय के अभिभावकों व सरपंच ने कार्यक्रम संपन्न का सहयोग किया । योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रकाश मुथा शिरोमणी प्रॉपर्टी ने आहोर, माधोपुरा, सामूजा, तथा भैंसवाडा गांव में 2500 मास्क बनाकर उनको बांटने का लक्ष्य लिया । इस कार्यक्रम में विद्या मंदिर पूर्व छात्र परिषद सह संयोजक रमेश कुमार टेलर ने कार्यक्रम की पूरी देखरेख व सहयोग किया ।
Tags
ahore