पालड़ी मांगलिया में ढोल नगाड़ों से निकाली वानरराज की शोभायात्रा*




*पथरीली जमीन होने के कारण समाधि देकर ऊपर बनाया चबूतरा*

केरु/जोधपुर ग्रामीण



उमेद बाबा गोशाला विष्णुकुंड पालड़ी में करंट लगने से हुई थी बंदर की मौत 

बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह गहलोत ने बताया कि मंगलवार 22 जून 2021 को उमेदबाबा गौशाला विष्णुकुंड पालड़ी में एक वानर की करंट लगने से मौत हो गई तो बजरंगबली का स्वरूप मानते हुए धार्मिक आस्था को देखते हुए हिंदू रीति रिवाज से सभी ग्राम वासियों और धर्म प्रेमियों के साथ मिलकर ढोल नगाड़ों के साथ वानर महाराज  की बैकुंठी बनाकर  भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  और वानर महाराज को समाधि दी गई और पथरीली जमीन होने पर ऊपर पत्थर का चबूतरा भी तुरंत बनवा दिया गया इस दौरान उमेदबाबा गौशाला के संस्थापक संत भंवरदास महाराज, पूर्व सरपंच पालडी सुरजाराम चौधरी ,उपसरपंच विशनाराम चौधरी ,चुतराराम जाणीं, वन्यजीव प्रेमी अशोक विश्नोई खेजड़ली, मांगूसिंह खींची, चौथाराम चौधरी, सेठाराम जाणीं, हुकमाराम जाणीं, प्रदीप चौधरी, छोटूराम चौधरी, मदनराम टाक,चौथाराम माली ,बालूराम जाणीं, विरमाराम जांणी अशोक सिंह राजपूत,संतोष मेघवाल, जितेंद्र नायक, देवाराम दमामी लालाराम भील, सीताराम बावरी, जीवराज माली, तगाराम शर्मा मां चामुंडा कंस्ट्रक्शन,रामस्वरूप पंचारिया, भींयारामराम परिहार, गुड्डी टाक ,भावना टाक, राहुल गहलोत, संगीता टाक, दिनेश ,तरुण, रमेश, प्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में युवा बुजुर्ग व गांव के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने