रेवतडा में एसीबी का बड़ा धमाका पटवारी महेंद्र सोनी ₹16000 की रिश्वत मांगने के आरोप में हुआ ट्रेप

रेवतडा   में  एसीबी का बड़ा धमाका   पटवारी महेंद्र सोनी   ₹16000 की रिश्वत मांगने के आरोप में हुआ  ट्रेप 


 एसीबी की भनक लगने से आरोपी हुआ  मौके से फरार


 एक आईना भारत  / 

 आहोर   जालौर चौकी एसीबी टीम के कप्तान डॉ महावीर सिंह  राणावत ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए    रेवतड़ा गांव में परिवादी जूठाराम  पुत्र रतनाराम जाति भील निवासी वीराना   की शिकायत पर एसीबी टीम ने    पटवारी महेंद्र सोनी को आरोपी माना लेकिन टीम की भनक लगने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था जिस पर ब्यूरो चौकी द्वारा रिपोर्ट बनाकर भ्रष्टाचार ब्यूरो मुख्यालय जयपुर भेजी गई  जिस  पर भ्रष्टाचार निरोधक मुख्यालय जयपुर द्वारा महेंद्र सोनी पुत्र मगराज सोनी निवासी  बागोड़ा   द्वारा लोक सेवक होते हुए पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करने पाए जाने पर अंतर्गत धारा 7  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधन 2018 अपराध संख्या  184/2021 में  पंजीबद्ध किया गया इसका अग्रिम अनुसंधान राजेंद्र सिंह निरीक्षक पुलिस ब्यूरो चौकी जालौर द्वारा किया जा रहा है जल्दी ही महेंद्र  सोनी पटवारी को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लगातार एसीबी द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेना नहीं छोड़ रहे हैं और  acb बड़ी ईमानदारी के साथ अपना काम करती जा रही है जिस कारण से ईमानदार लोगों में खुशी की लहर है
और नया पुराने

Column Right

Facebook