परिहार की लॉकडाउन डायरी पाली पुलिस अधीक्षक रावत को की भेंट
एक आईना भारत /
पाली जिले के खोड़ गांव निवासी और डीडी न्यूज़ जयपुर में कार्यक्रम निर्माता के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र परिहार ने पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी पुस्तक लॉकडाउन डायरी भेंट की। इस मुलाकात में परिहार ने पुलिस अधीक्षक रावत से कोरोनाक़ाल में जिले की गतिविधियों और उपलब्धियों पर चर्चा की। रावत ने लॉकडाउन डायरी की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सरोकारों के निर्वहन का अच्छा प्रयास बताया। रावत ने कोरोनाक़ाल में मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा की।
परिहार पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार सहित कई देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित है।
पूर्व में परिहार की दो पुस्तकें और 500 लेख प्रकाशित हो चुके है।
Tags
pali