लंगेरा गांव के नवविवाहित जोड़ा हंसाकंवर और मोहनसिंह ने अपने चाचा ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित से प्रभावित होकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

ग्रीनमैन की पहल ,ला रहे बदलाव

लंगेरा गांव के नवविवाहित जोड़ा हंसाकंवर और मोहनसिंह ने अपने चाचा ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित से प्रभावित होकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 एक आईना भारत  / 

  बाड़मेर   दूल्हा-दुल्हन ने शादी संपन्न होने के बाद "कदम" एक पौधा रोपा और परिजनों को आजीवन उसके संरक्षण करने का संकल्प दिलाया
कोजाणियो की ढाणी लंगेरा गांव में मोहनसिंह की दुल्हन हंसाकंवर पुत्री लक्ष्मण सिंह ने विवाह संपन्न होने के बाद मायके से विदा होने से पूर्व मायके वालों को अनूठा उपहार दिया। उन्होंने अपने पति मोहनसिंह बालेरा के साथ अपने घर में एक पौधा रोपा। 
ग्रीनमैन नरपतसिंह ने बताया की हंसाकंवर का विवाह ग्रीन विवाह किया गया
देहज के रूप 151 पौधे देहज में दियें  बारात  मे पधारें बारातियों व मेहमानों को पौधे भेट किये 
नवविवाहित जोड़े ने पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया हैं
हंसाकंवर ने अपने ससुराल भी अपने पति मोहनसिंह के साथ पौधरोपण भी किया 
इसे पहले 14 जुलाई 2016 को मीना की शादी भी इसी तरह कि गई थी
हम सबको मिलजुल कर पर्यावरण को ज्यादा ज्यादा पौधे लगा कर बताना होगा आपने कोरोना का हाल में ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे मरीजों का हाल हाल में देखा ही होगा इसलिए हमें सभी को प्रणाम बताने का प्रण लेकर हर कार्यक्रम हर गतिविधियों में पौधारोपण कर परण बचाने की मुहिम चलाएं
इस मौके पर हीरसिंह  दुर्गसिंह करनसिंह निम्बसिह लखसिह बलवंत सिंह मगसिह आदी मौजुद रहें
और नया पुराने