रायथल में दिनों दिन बढ़ रहे हैं अतिक्रमण अतिक्रमण के कारण रोज हो रहे हैं झगड़े लोग होते हैं मरने मारने पर उतारू
एक आईना भारत /
आहोर के निकटवर्ती इन दिनों प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने व्यापक स्तर पर मुहिम चला रहा है। लेकिन अभी भी ग्राम पंचायत रायथल में कई जगह सरकारी जमीन भूमाफियाओं के कब्जे में है जिसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भली भांति है फिर भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किया जाना उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ कर रही हैं। गौर करने वाली हैं कि ग्राम पंचायत रायथल के स्थानीय नागरिक अतिक्रमण हटाने की शिकायत ग्राम पंचायत कार्यालय व आहोर विकास अधिकारी, एसडीएम, से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन आज तक अतिक्रमण को नहीं हटा सका हैं।
जानकारी के मुताबिक रायथल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वार्ड संख्या नौ राजपुरोहीत की गली में भवरानी जाने वाले सड़क मार्ग पर पक्षियों के लिए बनाए गए चबूतरे के पास में पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासीयों ने बताया की भवरानी जाने वाले सड़क मार्ग पर पक्षियो के लिए बनाए चबूतरे के समीप आम रास्ते मे करीब 3 से 4 साल से अवैध रूप से आम रास्ते में पत्थर डालकर अतिक्रमण बना हुआ है। जिससे आम रास्ता पर वार्ड के रहवासियों को प्रतिदिन आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उल्लेखनीय हैं कि वार्ड संख्या नौ की कुल आबादी 450 से500 के करीब हैं साथ ही चबूतरे के समीप पत्थरों के ढ़ेर लगाने से पक्षियों को दाना पानी डाल ने में प्रतिदिन बुजुर्ग महिला को आने जाने में बहुत परेशानी आ रही हैं
यह बोले स्थानीय ग्रामीण
सरकारी जमीन से निकले आम रास्ते पर अवैध कब्जा होने से वार्ड रहवासियों को आने जाने मे बहुत परेशानी आ रही हैं। कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका। *वार्डवासी*
Tags
ahore