एक आईना भारत/बम्बोर
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अधूरे आवास का निरीक्षण किया
सोइंतरा । मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति शेरगढ़ की अनु पालना कार्यवाहक सहायक विकास अधिकारी जोगेंद्र सिंह व सोइंतरा सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा ने ग्राम पंचायत सोइंतरा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अधूरे आवास का निरीक्षण किया।व मनरेगा योजना में चल रहा कार्य गंगा भारती जी ओरण के चारों और जिचंकय बण्ड एवं फेसिंग का कार्य पर लगे श्रमिक के कार्य का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थी माया / जेठाराम, नारायण राम /ओमाराम , जेठाराम/रुपाराम,के अपूर्ण पड़े आवासों को पुनः शुरू करने हेतु व शीघ्र आवास का कार्य पूर्ण करने हेतु हिदायत दी।इस दौरान कार्यवाहक सहायक विकास अधिकारी जोगेंद्र सिंह, सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा,ग्राम रोजगार सहायक पिंकी जोशी, पंचायत सहायक मदन सिंह,गुड़ी ,फूली मौजूद थे।
Tags
bambore