*DKD ने जीता भांडू खुर्द में खिताब*





एक आईना भारत/बम्बोर
*DKD ने जीता भांडू खुर्द में खिताब*


10 जून से शुरू हुई मां अंबे क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 8 में 64 टीमों ने भाग लिया जिनका फाइनल आज डीकेडी वर्सेस बोरानाडा के बीच खेला गया  गोविंद नाहर ने बताया कि डीकेडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 और में 205 रन बनाए और वापिस  पीछे करते हुए बोरानाडा टीम 102 रन पर ऑल आउट हो गई और डीकेडी ने यह खिताब 102 रनों से अपने नाम कर लिया इस प्रतियोगिता में मैंने ऑफ दी सीरीज के रूप में नरपत सिंह और बेस्ट बल्लेबाज के रूप में श्रवण दवा को सुना गया टीम प्रभारी हीरा राम जी ने सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी
और नया पुराने