दुदौड गांव में कांग्रेस नेता सीरवी व उपसरपंच पानीदेवी ने किया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के दुदोड़ गांव में कांग्रेस नेता मांगीलाल सीरवी व उपसरपंच पानीदेवी के सानिध्य में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया । इस मौके पर कांग्रेस नेता सीरवी ने कहा कि कोरोना महामारी में हमने कई अपनो को खोया है जिसका दर्द उम्र भर नही भुलाया जा सकता है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड के केस कम होना सुखद खबर है लेकिन हमें कदापी लापरवाही नही करनी है अभी भी मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंश की पूर्ण तया पालन करना है ।दुदोड़ उपसरपंच पानीदेवी चोयल ने कहा कि कोविड महामारी को लेकर दुदोड़ के विभिन्न मोहल्ले में हाइपो का छिड़काव किया गया है जिससे इस महामारी में हम अपना का बचाव कर सके उन्होंने कहा कि यह गांव हमारा परिवार है और इस परिवार की सुरक्षा हमारा फर्ज है । इस मौके पर नारायण सिंह कुम्पावत,रमेश गुर्जर,भगवान सिंह भाटी,,सुखदेव सिंह राठौड़,देवेन्द्र सिंह,बलवीर सिंह कालूराम,सोनाराम,गंगा सिंह,विष्णु महाराज उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction