जिला कलक्टर ने लेटा में खेसला उद्योग के बारे में जानकारी ली




जिला कलक्टर ने लेटा में खेसला उद्योग के बारे में जानकारी ली 

जालोर  जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने लेटा ग्राम में बुनकर सभा भवन में  पहुंचकर भारत में पहचान बनाने वाले लेटा के खेसले बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं इस उद्योग को बढावा देने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।  जिला कलक्टर ने कहा कि लेटा का खेसला उद्योग ने जालोर की पुरे भारत में एक विशेष पहचान बनाई है। इस उद्योग से जहां गांव की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है वही आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है। उन्होंने इस उद्योग से जुडे परिवारजनों में विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों से बातचीत करते हुए स्वरोजगार एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता नियमों को अपनाने की बात कही। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं समय समय पर हाथ धोने की अपील भी की। ज़िला कलेक्टर महोदया नमृता वृष्णि एवं उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने लेटा गावं के बुनकर सभा भवन में महिलाओंं के साथ गोष्ठि की जिसमें ज़िला कलेक्टर मैडम ने महिलाओं को  उनके शारिरिक बीमारियों, साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं पर खुल कर चर्चा की। इस अवसर पर सरंपच शांतिदेवी चौधरी , ग्राम विकास अधिकारी मदनसिंह बालोत, पारसमल मेघवाल, पटवारी लहराराम माली, बुनकर समाज के बगदाराम, नारायणलाल, पंचायत कर्मचारी कैलाश गर्ग, समाजसेवी सुजाराम चौधरी एवं बुनकर समाज की महिलाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रही !
और नया पुराने