वृक्षारोपण करके उनकी देखरेख भी करें - बोहरा
एक आईना भारत
आहोर
आहोर के समीप गाँव भैसवाड़ा के मनमेश्वर महादेव मंडल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया . वृक्षारोपण कर मंडल के गिरीश बोहरा ने सभी को पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध कर उनकी देखभाल करने को प्रेरित किया । इस अवसर पर ललित खत्री प्रवीण दास ने हर व्यक्ति को पौधरोपण की बात कही । जोगेंद्र टेलर ,जीतेन्द्र टेलर मौजूद थे
Tags
ahore