एक आईना भारत/बम्बोर
एसडीआरएफ 10 दुर्घटना संभावित जगहों पर स्थापित कर रहा है चौकिया
जोधपुर की कायलाना झील पर अब जल्द ही स्थापित हो गी एस डी आर एफ पुलिस बल की चौकी
पंकज चौधरी
यूपी,बिहार,उत्तराखंड की तरह अब राजस्थान में भी नदी,नालों, बांध और झरनों पर नजर आएगी *SDRF* द्वारा संचालित "जल पुलिस"
एसडीआरएफ एडीजी के निर्देशानुसार राज्य आपदा प्रतिसाद बल के प्रमुख आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा राज्य में 10 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है जहां पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल् चौकियां स्थापित की जाएगी जिससे इन क्षेत्रों में आपदाओं में धिरे हुए लोगों को तुरंत प्रभाव से बचाया जा सके एसडीआरएफ प्रमुख आईपीएस पंकज चौधरी जब से आपदा प्रतिसाद बल की कमान संभाली है तब से ही एक्शन मोड में है बार-बार मॉक ड्रिल करवाना तथा संपूर्ण बल को मुस्तैद रखने में लगे हुए हैं जिन 10 जगहों को चिन्हित किया गया है उसमें जोधपुर की कायलाना झील मुख्य रूप से हैं यहां पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल्कि चौकी स्थापित होगी जिससे कि सुशील एवं आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा से लोगों को बचाया जा सकेगा जोधपुर कायलाना झील पर आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा लोगों को बचाने का डेमो भी दिखाया गया तथा इस जगह को चिन्हित कर यहां पर चौकी स्थापित करने के लिए उनका धन्यवाद विज्ञापित किया
Tags
bambore