जोधपुर में आईटा नेशनल रैकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट, का आयोजन 16 जुलाई से 21 जुलाई। तक




पाली सिटी,

जोधपुर में आईटा नेशनल रैकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट, का आयोजन 16 जुलाई से 21 जुलाई। तक

पाली सिटी,आईटा नेशनल रैकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट वर्ष 2021-22 में प्रदेश के जोधपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, सिरोही, उयरपुर, नागौर बासवाड़ा इत्यादि के विभिन्न शहरों के खिलाड़ियों (लड़का एवं लडकियों) में हिस्सा ले रहे है। इस आईटा नेशनल रैकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट के जूनीयर महिला वर्ग में पाली की अभिलाषा गौड़ ने तीन राउण्ड लगातर जीत कर जोधपुर को 6-1, 6-1 से हराकर नेशलन रैकिंग लॉन टेनिस प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला जीत लिया है।
अभिलाषा गौड़ के इस शानदार प्रदर्शन एवं जीत पर डिस्ट्रिक कल्ब के सचिव सुरेन्द्र पारख, पाली टेनिस संघ के अध्यक्ष गौतम भंसाली, सचिव राजेश पाटनेचा द्वारा बधाई दी। साथ ही डिस्ट्रिक कल्ब सदस्य एवं लॉन टेनिस के सीनियर खिलाडी एडवोकेट वीरेन्द्रसिंह बाहरठ, चन्द्रवीरसिंह, वैभव संचेती, मनोज लोढा, तरूण आडवानी, अरविन्द डोसी, सुनिल हुरकट, राजेन्द्र कवाड़, नरेन्द्र गौलेच्छा, कमल मेहता, हिमांक मेहता, डॉ. आन्नदसिंह, सुरेश जी चौधरी, विनोद चौपडा, नितिन चौपडा, पुजीत मुथा, प्रवीण मुथा, लक्की मुथा, संदीप मेहता, वासुदेव शर्मा, सत्यनाराणसिंह सददाकिन, विवेक मेहता एवं पाली जिला खेल संघ से जुडे विभिन्न संघों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं खिलाडियों ने भी बधाई शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने