पाली सिटी,
सम्पर्क पोर्टल, वीआईपी प्रकरणों एवं अन्य लम्बित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश
पाली सिटी,मुख्य सचिव ने मंगलवार को जिले में सम्पर्क पोर्टल, वीआईपी प्रकरणों एवं अन्य लम्बित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लम्बित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पाली जिले के लम्बित प्रकरणों का जिला कलक्टर एवं संबंधित अधिकारी शीघ्र निस्तारण कराने के दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का गुणात्मक निस्तारण किया जाना आवश्यक है। तीस दिन से ज्यादा लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निस्तारित नहीं करने वालों की रिपोर्ट विभाग द्वारा मांगी गई है। कार्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए लम्बित प्रकरणों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर उनका गुणात्मक रूप से निस्तारण करने के साथ ही निस्तारित प्रकरणों के संबंध में प्रार्थी से रेण्डमली सत्यापन भी किया जाए।
वीसी में जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में सम्पर्क पोर्टल, वीआईपी प्रकरण व अन्य प्रकरणों पर विस्तार से जानकारी दी। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान मौजूद रही।
Tags
pali