पाली सिटी
जिले में 223 स्थानों पर आज होगा कोविड टीकाकरण
पाली शहर में 16 तथा सोजत शहर में 3 स्थानों पर लोगों को लगेगी वैक्सीन
पाली सिटी,जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज 223 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज जिले में 123 जगहों पर तृतीय चरण के 45 प्लस को प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज तथा हैल्थ केयर वर्कस एवं फ्रंट लाईन वर्कर की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। वहीं चतुर्थ चरण में 10 स्थानों पर 18 प्लस के आयुवर्ग के लोगों को स्लाॅट मिलने पर तथा 90 स्थानों पर 18 प्लस के लोगों को आॅनसाइट पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पाली शहर में 16, सोजत शहर में 3, खारची ब्लाॅक में 28, पाली ब्लाॅक में 34, रानी ब्लाॅक में 10, जैतारण ब्लाॅक में 25, रोहट ब्लाॅक में 18, सुमेरपुर ब्लाॅक में 12, रायपुर ब्लाॅक में 24, देसूरी ब्लाॅक में 12, बाली ब्लाॅक में 26, सोजत ब्लाॅक में 22 स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित कर कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।
------------------------
स्लाॅट बुक करवाने पर यहां लगेगा 18 प्लस की आयु वर्ग के लोगों को टीका
पाली। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि बुधवार को पाली शहर में संचेती धर्मशाला, यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड, टैगोर नगर, प्रताप नगर, नाडी मोहल्ला, मंडिया रोड, पाली शहर के महावीर नगर स्थित मरूधर केसरी भवन पाली, वीर सांवरकर भवन पाली, रानी ब्लाॅक में सीएचसी रानी में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का स्लाॅट अलाॅट होने वाले लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा।
Tags
pali