कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 2 व 3 जुलाई




एक आईना भारत
पाली सिटी,

 कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 2 व 3 जुलाई 


जून।पाली सिटी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के चलते पाली जिले में 1180 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने को है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव तथा चिकित्सा विभाग के निदेशालय द्वारा जारी आदेशों की पालनार्थ पाली जिले में प्रस्तावित कुल 1180 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की संविदा पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसकी पालनार्थ पाली जिले के एवं अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लगभग 1700 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। आरक्षण के नियमानुसार रोस्टर के आधार पर विभिन्न संवर्गों की मैरिट सूचियां सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा तथा तकनीकी परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार की गई हैं। योग्य अभ्यर्थियों के प्रोविजनल चयन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पाली पर दिनांक 02 एवं 03 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे से सायः 6 बजे तक प्रस्तावित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु काउंसलिंग आयोजित की जायेगी।
        दस्तावेज सत्यापन प्रकिया में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के कट-ऑफ अंकों के बारे में विस्तृत सूचना पाली जिले की वैबसाईट ीजजचेरूध्ध्चंसप.तंरंेजींद.हवअ.पद पर उपलब्ध करवाई गई है तथा जिला कलक्टर कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय में भी सूचना चस्पा की गई है, जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है, साथ ही नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02932257555 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 1180 कोविड स्वास्थ्य सहायक के पदों में से कुल 341 पद एएनएम से भरे जायेंगें तथा शेष पद जीएनएम या बीएससी नर्सिंग योग्यताधारी आवेदकों से भरे जायेंगें। 
       सीएमएचओ डॉ.मिर्धा ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन/काउंसलिंग प्रक्रिया का निर्धारण किया जा चुका है, जिसके अनुसार 02 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक अनारक्षित संवर्ग के अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया जायेगा, इसी प्रकार दोपहर 01 बजे से सांयः 03 बजे तक ईडब्ल्युएस संवर्ग के अभ्यर्थी तथा सायः 05 बजे से 06 बजे तक एमबीसी संवर्ग के निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। दिनांक 03 जुलाई को प्रातः 10 बजे दोपहर 01 बजे तक ओबीसी संवर्ग के अभ्यर्थी, दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक एससी. संवर्ग के अभ्यर्थी तथा सायः 03 बजे से सांयः 05 बजे तक एसटी संवर्ग के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु कॉल किया गया है। डॉ.मिर्धा ने दस्तावेज सत्यापन प्रकिया के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रकिया में कॉल किये गये अभ्यर्थी यदि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन्हें चयन से वंचित किया जायेगा, दस्तावेज सत्यापन के लिए आने वाले समस्त अभ्यर्थी एक फाईल समस्त मूल दस्तावेजों की तथा एक फाईल स्वप्रमाणित प्रतियों की साथ लेकर उपस्थित होना होगा, जिसके अभाव में उनको दस्तावेज सत्यापन प्रकिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित होने का आशय चयन किया जाना नहीं है, सिर्फ योग्य अभ्यर्थियों का उपलब्ध सीटों के अनुसार मैरिट के आधार पर ही चयन किया जायेगा, दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित होने पर किसी प्रकार यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा, चयन कमेटी का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा, सत्यापन प्रकिया के दौरान कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन के तुरन्त बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा प्रोविजनल चयन सूचि जारी की जायेगी तथा कोविड सहायकों का पदस्थापन किया जायेगा। सोमवार 5 जुलाई को सभी को पदस्थापन स्थान पर ड्यूटी जॉईन करनी अनिवार्य होगी अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा। इस के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook